Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन आज से शुरू हो गया। रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन में आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान
बैरिकेडिंग तोड़ी, स्टेशन परिसर में घुसे आंदोलनकारी
कुड़मी समाज के लोग पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेशन परिसर में घुस गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का कई बार प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी अंदर प्रवेश कर पटरी पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में ढोल-नगाड़े के साथ स्टेशन परिसर में जुट रहे हैं। बरकाकाना स्टेशन पर पतरातू सीओ, बरकाकाना ओपी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
आंदोलन की प्रमुख मांगें
कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करना। कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में दर्ज करना।
ट्रेन परिचालन प्रभावित
रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं: 53348 बरवाडी गोमो और 53357 बरकाकाना डेहरी ऑन सोन रद्द। 18309 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर कोटरी-लोहरदगा के रास्ते रांची भेजा गया। 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को टोरी में शॉर्ट टर्मिनेट कर परिचालन बंद।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और यात्रा की योजना बदलने का अनुरोध किया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।