Samachar Post डेस्क, रांची :झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल ने आडवाणी से उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आत्मीय बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें :JSSC ने शुरू की 1778 जेल पदों पर भर्ती, 7 नवंबर से आवेदन
राज्यपाल गंगवार ने आडवाणी के लंबे राजनीतिक अनुभव और देश की राजनीति में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आडवाणी जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं, आडवाणी ने भी प्रसन्नता जताते हुए नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “नवरात्रि शक्ति और भक्ति का पर्व है, जो हमें सकारात्मक सोच और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करता है।”
आडवाणी ने राज्यपाल को आशीर्वाद देते हुए समाज और देश की सेवा में आगे भी निरंतर योगदान देने की कामना की।
Reporter | Samachar Post