Samachar Post रिपोर्टर, रांची : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कोयंबटूर से धनबाद तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी शेड्यूल जारी किया गया है।
कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल का बोकारो ठहराव
यह ट्रेन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी और 11:50 बजे रवाना होगी।
वापसी में धनबाद से कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को बोकारो पहुंचेगी। इसका समय सुबह 5:55 बजे आगमन और 6:00 बजे प्रस्थान रहेगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री इरफान बोलें- भानु प्रताप हर बार मुझे क्यों टारगेट करते हैं; चाय का दिया न्योता, ऑडियो वायरल…
बरौनी-पोदनूर स्पेशल का शेड्यूल
बरौनी से पोदनूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को और पोदनूर से बरौनी आने वाली ट्रेन हर शनिवार को बोकारो में रुकेगी।
यह व्यवस्था 6 सितंबर से 29 नवंबर और 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक पूजा स्पेशल के रूप में लागू रहेगी।
नई दिल्ली-हावड़ा पूजा स्पेशल
रेलवे ने नई दिल्ली और हावड़ा के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 04452 (नई दिल्ली-हावड़ा) : 20 सितंबर से 20 दिसंबर तक हर दिन शाम 6:15 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04451 (हावड़ा-नई दिल्ली) : 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक रात 11:50 बजे हावड़ा से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद और आसनसोल के रास्ते से होकर गुजरेगी।
पितृपक्ष मेले के लिए विशेष ठहराव
6 से 21 सितंबर तक रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों का पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव होगा।
इनमें इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-पटना (रांची होकर) ट्रेनें शामिल हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।