Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में कुड़मी समाज द्वारा चलाए जा रहे ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन को आजसू पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने खुला समर्थन दिया है। शनिवार को वे हजारों समर्थकों के साथ रांची जिले के मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और आंदोलनकारी जनता के साथ प्रदर्शन किया।
इस दौरान स्टेशन परिसर और रेल ट्रैक पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ। आंदोलन की मुख्य मांगें हैं: कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति (ST) में शामिल करना। कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करना।
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने की तैयारी में
मुरी स्टेशन पर समर्थकों का हुजूम
शनिवार सुबह से ही मुरी रेलवे स्टेशन पर आजसू कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। दोपहर तक स्टेशन परिसर समर्थकों से खचाखच भर गया।
सुदेश महतो के पहुंचने के बाद समर्थकों ने नारेबाजी तेज कर दी, जिसमें प्रमुख नारे थे:
- “झारखंडी हक अधिकार जिंदाबाद”
- “रेल टेका डहर छेका”
भीड़ बढ़ने के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं। सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी संख्या तैनात की गई।
आंदोलनकारी जनता और नेताओं ने मिलकर अपने हक और अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लेकिन जोरदार प्रदर्शन किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।