Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने संदेश में रघुवर ने लिखा, यू टर्न सरकार! लौट कर बुद्धू घर को आए’ वाली कहावत हेमंत सरकार पर पूरी तरह लागू होती है।
पुराने फैसलों पर लौट रही सरकार
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार बार-बार उन्हीं नीतियों को लागू करने पर मजबूर हो रही है, जिन्हें उन्होंने पहले बदलकर नई नीति पेश की थी। रघुवर दास ने जेएसएससी परीक्षा पद्धति का उदाहरण देते हुए बताया कि सोरेन सरकार ने उनके कार्यकाल के दो चरण (पीटी और मेंस) वाले पैटर्न को खत्म कर केवल एक चरण में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब वही पुराने पैटर्न को फिर से लागू करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : बिहार को नयी सौगात : पटना मेट्रो का ट्रायल आज से शुरू, मधुबनी पेंटिंग से सजी होंगी बोगियां
स्थानीय नीति और शराब नीति पर भी निशाना
रघुवर दास ने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने उनकी स्थानीय नीति की आलोचना की थी, लेकिन अब सरकार स्वयं मान रही है कि वही नीति सही थी। इसी तरह शराब नीति भी रघुवर दास की योजनाओं के आधार पर लागू की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, सरकार बनने के बाद हेमंत सोरेन ने बदले की भावना से हमारी हर अच्छी नीति-नियमावली को बदल दिया, लेकिन अब धीरे-धीरे यह साफ हो रहा है कि हमारी नीतियां ही राज्यहित, जनहित और युवाओं के भविष्य के हित में थीं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।