Samachar Post डेस्क, रांची : पटना राजधानी के धनरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक निजी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात सिगरामपुर गांव के पास हुई, जब बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 55 वर्षीय रामचंद्र यादव उर्फ गुरुजी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छाती पंचायत के वार्ड सदस्य महेश प्रसाद के भाई रहे रामचंद्र यादव पास के आश्रयपुर गांव में दूध देकर साइकिल से लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गए। नाराज लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में अपराधियों के लगातार सक्रिय होने की सूचना पहले भी दी गई थी, लेकिन गश्त और कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, अपराधियों ने की फायरिंग
बढ़ते विरोध से पीछे हटी पुलिस
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को शुरुआत में पीछे हटना पड़ा। बाद में डीएसपी और आसपास के थानों की टीम मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए थाने ले जाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।