Samachar Post डेस्क, रांची : मॉनसून की भारी बारिश और जलजमाव के बाद राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को पांच नए मरीज सामने आने के साथ ही इस सीजन में कुल 227 केस दर्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शहर के छह नगर निगम अंचलों में 20 इलाकों को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित किया है, जहां पहले ही पांच से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके
डेंगू का सबसे ज्यादा असर बांकीपुर क्षेत्र में देखा जा रहा है, जहां अब तक 92 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पाटलिपुत्र में 61, नूतन राजधानी में 29, पटना सिटी में 20, अजीमाबाद में 18 और कंकड़बाग जैसे पॉश इलाके में 15 केस मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में फुलवारीशरीफ और दानापुर सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। मरीजों में 11 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
अस्पतालों में विशेष इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग ने सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में डेंगू मरीजों के लिए दस बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। यहां मच्छरदानी, अलग नर्सिंग स्टाफ और विशेष ड्यूटी शेड्यूल की व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले और टंकियों की नियमित सफाई करें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें। विभाग ने कहा है कि बुखार या लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।