- देश-विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साझा किया अनुभव, झारखंड के मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड लीवर एवं किडनी फाउंडेशन के व्यवस्थापक डॉ. जयंत कुमार घोष के तत्वावधान में आर्किड मेडिकल सेंटर के सहयोग और सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एंडोस्कोपी के समर्थन से द्वितीय झारखंड हेपाटो-पैंक्रिआटो, बिलिअरी एवं एंडोस्कोपी समिट का आयोजन 13 और 14 सितंबर को राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में किया गया।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में झारखंड के लगभग 300 चिकित्सक शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, राजस्थान, हैदराबाद, वाराणसी, कोलकाता, पटना, केरल और गुवाहाटी समेत देशभर से आए लगभग 30 विशिष्ट चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें : फर्जी डॉक्टरों से सावधान: गलत इलाज से बढ़ रही स्किन मरीजों की परेशानी
लीवर, पित्ताशय और पैंक्रियाज की बीमारियों पर गहन चर्चा
सम्मेलन के दौरान जिगर (लीवर), पित्ताशय, पित्त की नली (बिलिअरी) और अग्नाशय (पैंक्रियाज) में होने वाली बीमारियों के निदान और उपचार पर गहन विचार-विमर्श किया गया। विशेषज्ञों ने एंडोस्कोपी के जरिए इन बीमारियों के आधुनिक इलाज पर अपने अनुभव साझा किए, ताकि झारखंड के मरीजों को भविष्य में राज्य के भीतर ही उच्चस्तरीय सुविधा मिल सके।
निःशुल्क इलाज और प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान आर्किड मेडिकल सेंटर में लगभग 8 मरीजों का निःशुल्क एंडोस्कोपिक इलाज किया गया। इसके अलावा करीब 40 एंडोस्कोपी तकनीकी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। साथ ही गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के छात्रों को भी हैंड्स-ऑन एंडोस्कोपी ट्रेनिंग प्रदान की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना
इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और आम जनमानस के लिए लाभदायक बताया और कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के भीतर ही उपलब्ध हो सकेंगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।