Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव में बुधवार को श्मशान घाट पर एक भयावह घटना हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र के संदेह में तीन लोगों को पकड़कर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटनास्थल की जानकारी
घटना सोन नदी के घाट पर हुई, जहां एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ था। शव के दाह-संस्कार के बाद जब लोग लौट चुके थे, तब 73 वर्षीय बुजुर्ग और दो महिलाएं चिता स्थल पर मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि ये तीनों वहाँ तंत्र-मंत्र कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बिहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 9 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू; 12 आरोपी गिरफ्तार
भीड़ ने किया हमला
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलने पर कुछ युवाओं ने तुरंत वहाँ पहुँच कर तीनों को पकड़ लिया। आरोपितों को पहले हाथ बांधा गया और फिर लाठी-डंडों से पिटाई की गई। घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
पुलिस ने संभाली स्थिति
मौके पर दंगवार ओपी की पुलिस ने तुरंत पहुँचकर तीनों को भीड़ के हाथों से बचाया। पिटाई में घायल बुजुर्ग की स्थिति गंभीर है और उन्हें डेहरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। दोनों महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के लिए हुसैनाबाद थाना भेजा है।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीण हिंसा और तंत्र-मंत्र के शक से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन समीक्षा की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।