- ओम गर्ल्स हॉस्टल से हुआ खुलासा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। छापेमारी के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और इनमें से 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहा था रैकेट
लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस रैकेट का संचालन अंतरराज्यीय स्तर पर किया जा रहा था। कोलकाता निवासी सुमन दा पश्चिम बंगाल से लड़कियों की आपूर्ति करता था। इनमें झारखंड और ओडिशा की भी लड़कियां शामिल थीं।
इन लड़कियों को रांची के कचहरी चौक स्थित होटल सनराइज के मैनेजर रंजीत, मुनीर, रवि, राहुल और अन्य के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचाया जाता था।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कोयला चोरों का तांडव, CCL सुरक्षा कर्मियों पर हमला
लॉज में ठहराई जाती थीं लड़कियां
एफआईआर के मुताबिक, लड़कियों को ओम लॉज के ग्राउंड फ्लोर पर ठहराया जाता था, जिसकी व्यवस्था लॉज संचालक राज कुमार सिंह करता था। प्रति कमरे का किराया 400 रुपये प्रतिदिन लिया जाता था। लॉज के ऊपरी मंजिलों पर छात्राएं रहती थीं ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
छापेमारी में हुए बड़े खुलासे
सूचना के आधार पर की गई पुलिस छापेमारी में कई छात्राएं सामने आ गईं, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लड़कियों ने भागने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। लड़कियों के मोबाइल फोन से ग्राहकों की जानकारी और पैसों के लेन-देन से जुड़े सबूत भी बरामद किए गए।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
इस मामले के मुख्य दलाल और लॉज संचालक अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।