- आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹9,000, सहायिकाओं का ₹4,000 से बढ़ाकर ₹4,500
Samachar Post डेस्क, रांची : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के लिए मानदेय वृद्धि का बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सेविकाओं का मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹9,000 और सहायिकाओं का मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹4,500 किया गया है।
सेविकाओं की अहम भूमिका का मिला सम्मान
नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य सुधार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बड़ा योगदान है। उनकी भूमिका का सम्मान करते हुए ही यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से ही उनकी सरकार आईसीडीएस (समेकित बाल विकास परियोजना) के तहत महिलाओं और बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देती रही है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण : बोकारो सदर अस्पताल को बताया झारखंड का दूसरा सबसे अच्छा हॉस्पिटल
आंदोलन और सरकार का जवाब
मानदेय बढ़ोतरी का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब पटना के गर्दनीबाग में सैकड़ों सेविकाएं और सहायिकाएं प्रदर्शन कर रही थीं। वे सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और मानदेय वृद्धि की मांग कर रही थीं। अब सरकार का फैसला सीधे तौर पर उनके आंदोलन से जुड़ा माना जा रहा है।
चुनावी रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम चुनावी संदर्भ में बेहद अहम है। बिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं आंगनबाड़ी नेटवर्क से जुड़ी हैं और उनके परिवारों तक इसका सीधा असर पहुंचेगा। ऐसे में यह घोषणा सिर्फ आर्थिक राहत नहीं, बल्कि सरकार की चुनावी रणनीति भी समझी जा रही है।
विपक्ष का हमला तय
सरकार का दावा है कि इस फैसले से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और योजनाएं और प्रभावी ढंग से लागू होंगी। वहीं विपक्ष इसे चुनावी सौगात बताकर सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।