Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : वासेपुर इलाके में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की। यूपी पुलिस और धनबाद पुलिस के सहयोग से NIA की टीम ने शाहबाज अंसारी के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें तीन वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल रहे।
छापेमारी में कैश की तलाश
सूत्रों का कहना है कि शाहबाज अंसारी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की संभावना है। इसके लिए टीम कैश काउंटिंग मशीन भी अपने साथ घर के अंदर ले गई है। फिलहाल बरामदगी को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : NPU कुलपति विवाद गरमाया, छात्र संगठनों ने उठाया मोर्चा
प्रज्ञा केंद्र से जुड़ाव की पड़ताल
जांच एजेंसियां शाहबाज अंसारी के कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका संबंध गोबिंदपुर अंचल कार्यालय कैंपस में चल रहे प्रज्ञा केंद्र से भी है, जिसे साबाह अंसारी संचालित करता है। टीम इस लिंक की भी गहराई से जांच कर रही है।
इलाके में तनाव, अधिकारी चुप
छापेमारी की खबर मिलते ही वासेपुर इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हालांकि NIA और पुलिस अधिकारी अभी तक कार्रवाई के कारणों को लेकर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि मामला टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।