Samachar Post रिपोर्टर, रांची :हजारीबाग होमगार्ड विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत चयनित 1298 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की। यह ज्ञापन डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के दिशा-निर्देश और हजारीबाग विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी (JLKM) उदय मेहता के नेतृत्व में सौंपा गया।
यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा, झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना
उदय मेहता ने राज्यपाल को बताया कि अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर पिछले 114 दिनों से धरना पर बैठे हैं। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग से रांची तक पैदल मार्च, भिक्षाटन और नगर भ्रमण जैसे कई आंदोलन किए, लेकिन अब तक सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से बातचीत कर नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर JLKM के केंद्रीय महासचिव उदय मेहता, हजारीबाग नवनियुक्त होमगार्ड संघ के अध्यक्ष रंकज सिंह, सचिव जीतू मेहता, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, दीपक मेहता, सुधीर कुमार समेत कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Reporter | Samachar Post