Samachar Post डेस्क, रांची : भिठ्ठा/सुरसंड पड़ोसी देश नेपाल में हालिया हिंसा और तख्तापलट के बीच जलेश्वर जेल से फरार हुए 10 कैदियों मंगलवार की देर रात भारतीय सीमा में घुसते हुए एसएसबी जवानों द्वारा पकड़े गए। सभी कैदियों को भिठ्ठा और सुरसंड थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी और पुलिस के अनुसार, पकड़े गए कैदियों की जानकारी
नेपाल के धनुषा, महोत्तरी और लोहरपट्टी जिले के छह निवासी, भारत के बिहार राज्य के वैशाली और मोतिहारी जिले के दो निवासी, नेपाल के हेठौढ़ा वार्ड के दो निवासी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : पलामू : संदिग्ध गुलशेर आलम को हिरासत में लेकर जांच के बाद रिहा, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी
नेपाल में हालात
हाल ही में नेपाल सरकार ने 26 सोशल मीडिया ऐप्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब) पर प्रतिबंध लगाया। इस कदम के विरोध में युवा समूह जिन्हें “जेन-जी” कहा गया, ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू किया। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने हिंसक विरोध किया और संसद भवन में आग लगा दी।
इसके बाद नेपाल के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। काठमांडू जिला प्रशासन ने सुबह 8:30 बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया।
आगे की कार्रवाई
भिठ्ठा और सुरसंड थाना पुलिस की ओर से कहा गया है कि पकड़े गए कैदियों के मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।