- आर. माधवन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की टीचर, लिखा- “वन मिशन, टू फाइटर्स’
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और झारखंड की शान महेंद्र सिंह धोनी अब क्रिकेट से इतर एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। कई विज्ञापनों में एक्टिंग करने के बाद धोनी पहली बार सिनेमा में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। माही जल्द ही एक्टर आर. माधवन के साथ फिल्म ‘द चेज’ में नजर आएंगे। रविवार को आर. माधवन ने इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद से ही धोनी के प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। टीजर में धोनी और माधवन ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेस पहने एक्शन मोड में दिख रहे हैं। हाथों में गन लिए दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आते हैं। उनके इस लुक को देखकर साफ है कि यह कोई हल्की-फुल्की कहानी नहीं, बल्कि एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि ‘द चेज’ एक फिल्म होगी या वेब सीरीज। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन वासन बाला ने किया है, जो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ‘द चेज’ आखिर कब रिलीज होगी और बड़े पर्दे या ओटीटी पर धोनी किस तरह का एक्शन पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें : एशिया कप हॉकी : भारत ने फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया, वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई
माधवन ने इंस्टाग्राम में लिखा- “वन मिशन, टू फाइटर्स’
टीजर शेयर करते हुए आर. माधवन ने लिखा- वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। ‘द चेज’ टीजर अब आउट है। डायरेक्टेड बाय वासन बाला। कमिंग सून। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर धोनी का नाम ट्रेंड करने लगा। क्रिकेट के मैदान पर शांत स्वभाव और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी को एक्शन अवतार में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
रांची से मुंबई तक, दर्शकों का इंतजार पूरा
धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में छा जाते हों, लेकिन रांची के लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यहां धोनी का हर कदम चर्चा में रहता है, चाहे वह क्रिकेट हो, बिजनेस हो या उनकी पर्सनल लाइफ। अब जब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं तो रांची समेत पूरे झारखंड के दर्शकों में अलग ही जोश है। टीजर अाउट होते ही शहर में लोग इस खबर को लेकर चर्चा करते नजर आए।
क्या कहते है धोनी के प्रशंसक…
- स्थानीय क्रिकेट प्रेमी और धोनी के फैन अनुपम कुमार ने कहा कि हम लोगों ने धोनी को बैट और हेलमेट के साथ देखा है। अब उन्हें गन और एक्शन अवतार में देखना बेहद रोमांचक होगा। रांची की जनता के लिए यह गर्व का क्षण है कि यहां का स्टार अब सिनेमा के पर्दे पर भी चमकेगा। हमें उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
- धोनी के चाहने वाले सत्यम पाठक का कहना है कि क्रिकेट की तरह ही धोनी एक्टिंग में भी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेंगे। टीजर में वे बंदूक लेकर फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। उनपर यह रोल काफी सूट कर रहा है। कैप्टन कूल के बाद अब वे एक्शन हीरो के रूप में लोगों के दिलों में घर करने वाले हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।