Samachar Post डेस्क, रांची : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) के तहत सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह भी पढ़ें : पलामू में कार चालक का अपहरण और लूट, गले पर ब्लेड से हमला
जागरूकता रैली का उद्देश्य
नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व को समझाना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है। डॉ. कुमारी ने कहा, नेत्रदान से जरूरतमंदों की जिंदगी में नई रोशनी लाई जा सकती है। उन्होंने सभी से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।