Samachar Post रिपोर्टर, रांची :देवघर जिले के मधुपुर में पुलिस ने नकली लॉटरी चलाने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पथरोल और मधुपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बहादुरपुर और फतेहपुर गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कटर और पंचिंग मशीन समेत कई उपकरण बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान
चिकन व्यवसाय की आड़ में लॉटरी का धंधा
छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि यह गोरखधंधा ‘एबी चिकन’ नामक व्यवसाय के मालिक आफताब के गोदाम से संचालित हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, यहां से नकली लॉटरी टिकट छापकर झारखंड, बिहार और बंगाल के कई इलाकों में सप्लाई किए जाते थे। इस रैकेट से गिरोह करोड़ों की अवैध कमाई कर रहा था।
पहले भी हो चुका है खुलासा
इससे पहले भी 10 जुलाई को मधुपुर पुलिस ने पनाहकोला इलाके में नकली लॉटरी छापने वाले एक अन्य गिरोह को पकड़ा था, जिसमें मोहम्मद नसीम नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। लगातार हो रहे खुलासे से साफ है कि इलाके में अवैध लॉटरी का जाल फैला हुआ है।
युवाओं को बना रहे हैं निशाना
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इनका नेटवर्क कई जगहों से ऑपरेट होता था। इनका मुख्य निशाना युवा वर्ग था, जो आसान पैसे के लालच में फंसकर बाद में आर्थिक और पारिवारिक संकट में घिर जाते हैं।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस अब मकान मालिकों और गोदाम देने वालों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post