Samachar Post रिपोर्टर, लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले से गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिउतिया मेला देखकर लौट रही एक नाबालिग से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपनी नानी के घर आई हुई थी और मेला देखकर लौट रही थी। रास्ते में पांच युवकों ने उसे जबरन सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाइयों को फोन पर स्थिति बताई, लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
यह भी पढ़ें : ज्वाइंट सेक्रेटरी भी नहीं बचे! रांची में चेन स्नैचिंग की वारदातें बेलगाम
ग्रामीणों की सजगता से बची जान
घबराए परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और लड़की को एक आम बगीचे में निर्वस्त्र हालत में पाया। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों को पांच युवकों पर शक हुआ। तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शुक्रवार सुबह तीनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बढ़ते अपराधों पर सवाल
घटना के बाद परिजनों ने दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता नदारद है। इस वजह से लोगों में गहरी नाराजगी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।