Samachar Post रिपोर्टर, रांची : लातेहार जिले के टेमकी गांव में जितिया पर्व पर आयोजित बासी जतरा मेले में बड़ा हादसा हो गया। मेले में चाऊमीन खाने के बाद करीब 35 बच्चे फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गए। सभी बच्चों को उल्टी-दस्त और पेटदर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
क्या है पूरा मामला?
- जतरा मेले के दूसरे दिन कई बच्चे मेले में घूमने गए थे।
- वहां एक ठेले पर सभी ने चाऊमीन खाई, जिसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
- बच्चों की उम्र 3 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के सांसद निशिकांत दुबे, ज़मीन पर पड़ा मिला मरीज का शव
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचे बच्चे
बच्चों की हालत बिगड़ने पर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश उरांव और जिप सदस्य विनोद उरांव ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर का बयान
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने बताया :
सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे। हालांकि समय रहते इलाज मिल जाने से अब उनकी स्थिति स्थिर है और किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने बच्चों की हालत पर लगातार निगरानी रखी हुई है और सभी का इलाज जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।