- कुलगाम के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी
Samachar Post डेस्क, रांची : कुलगाम, जम्मू-कश्मीर सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल
भारतीय सेना (चिनार कोर) के अनुसार जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत तीन जवान जख्मी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक इलाके में अभी 3–4 और आतंकी छिपे होने का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें :धोनी का नया अवतार: क्रिकेट के बाद एक्टिंग की पिच पर, ‘द चेज’ में आर. माधवन संग नजर आएंगे माही
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार गुड्डार इलाके में छिपे आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। इसी बीच जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने रविवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया। पूछताछ जारी है।
आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई
सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके समर्थकों और नेटवर्क पर भी कार्रवाई जरूरी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
सीमा पर सतर्कता और ड्रोन सुरक्षा
जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में लगभग 240 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ कर रही है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स और नकदी भेजने की कोशिश करते हैं, जिन्हें रोकने के लिए बीएसएफ ड्रोन-रोधी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
ड्रग तस्करी और हवाला रैकेट पर नजर
सुरक्षाबलों का मानना है कि ड्रग तस्करी और हवाला रैकेट आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल होते हैं। ज्यादातर मामलों में इन रैकेट्स की जड़ें पाकिस्तान और वहां के आतंकी समूहों से जुड़ी पाई गई हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।