Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राजधानी रांची के चर्चित कमल भूषण हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। एजेसी-3 आनंद प्रकाश की अदालत ने शुक्रवार को तीन आरोपियों राहुल कुजूर, डबलू कुजूर और काविस अदनान को हत्या (IPC धारा 302) का दोषी करार दिया है।
यह भी पढ़ें :शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
कोर्ट का फैसला
अदालत ने कहा कि प्रस्तुत साक्ष्यों और गवाहियों से यह साबित होता है कि तीनों आरोपी इस जघन्य अपराध में सीधे तौर पर शामिल थे। अब अदालत 22 सितम्बर 2025 को सजा पर सुनवाई करेगी, जिसमें यह तय होगा कि दोषियों को कितनी सजा दी जाएगी।
दो आरोपी बरी
इस मामले में सबूतों के अभाव में सुशीला कुजूर को बरी कर दिया गया, जबकि सरकारी गवाह बने मुनव्वर अफाक को भी अदालत ने दोषमुक्त कर दिया। अब सबकी निगाहें 22 सितम्बर पर टिकी हैं, जब अदालत दोषियों को सजा सुनाएगी।
Reporter | Samachar Post