Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को JSSC-CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले पर अहम सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। वहीं, सरकार और JSSC की ओर से अदालत में साफ कहा गया कि परीक्षा 22 सितम्बर को हुई थी और जो तस्वीरें सबूत के तौर पर पेश की गई हैं, वे 23 तारीख यानी परीक्षा के अगले दिन की हैं। इस आधार पर सरकार का कहना है कि पेपर लीक का कोई ठोस सबूत याचिकाकर्ताओं के पास नहीं है।कोर्ट ने मामले पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, परीक्षा परिणाम पर लगी रोक (स्टे ऑर्डर) भी अगली सुनवाई तक बरकरार रहेगी।
यह भी पढ़ें :दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, डीजीपी ने सभी जिलों को दिए कड़े निर्देश
कोर्ट में हुई बहस
सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने दलीलें दीं। जबकि अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ में हुई।
Reporter | Samachar Post