Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी रांची समेत दक्षिणी झारखंड के 6 जिलों में 24 और 25 सितंबर को येलो अलर्ट घोषित किया गया है। बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
किन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 सितंबर को रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और गुमला में कहीं-कहीं भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : सुदेश महतो ने ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन को दिया खुला समर्थन, मुरी स्टेशन पर उमड़ी हजारों की भीड़
गरज-चमक और वज्रपात का खतरा
IMD ने चेतावनी दी है कि 28 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी में 24 से 27 सितंबर के बीच बनने वाले दो बड़े सिस्टम से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
गर्मी से मिलेगी राहत
भारी बारिश से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोड्डा में राज्य का सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।