Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। रांची समेत कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा, जानें महत्व और पूजन विधि
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure) तैयार हो रहा है। म्यांमार और पूर्व-मध्य खाड़ी क्षेत्र में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 25 सितंबर को लो-प्रेशर बनने की संभावना है। इसका असर झारखंड में 30 सितंबर तक देखने को मिलेगा।
रांची में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में रांची के मांडर में 140.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रामगढ़ और हजारीबाग जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। 1 जून से 24 सितंबर तक रांची में 1509.2 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से लगभग 50% अधिक है।
तापमान में बदलाव नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की मौजूदगी के चलते फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गोड्डा जिला सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 34.6 डिग्री तक पहुंचा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।