Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। शनिवार और रविवार को बादल हल्के रहेंगे और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी। वहीं, सोमवार से मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
निम्न दबाव का असर घटा, लेकिन खतरा टला नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी झारखंड पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है। इसके चलते बादल हल्के हो गए हैं। बावजूद इसके, रांची और आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : 7 सितंबर को सेंट जेवियर्स कॉलेज में ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर पड़ा। केवल खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में ही 20 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
रांची में 1 जून से 5 सितंबर तक : 1314.5 मिमी बारिश सामान्य औसत : 855.9 मिमी, यानी अब तक 54% ज्यादा बारिश हुई है।
पूरे झारखंड में इस दौरान 1045.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 24% अधिक है।
तापमान और आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
अगले दो दिनों में तापमान 2-3% तक बढ़ सकता है। इसके बाद तीन दिनों तक तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। 9 सितंबर से फिर घने बादल छाने और तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, फिलहाल आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन 9 सितंबर से राज्य के कई हिस्सों में गरज, बारिश और बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।