Samachar Post डेस्क, रांची : देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 हासिल कर झारखंड का नाम रोशन किया। 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। श्वेता को 50,000 रुपये नकद, रजत पदक और प्रशस्ति पत्र मिला।
देशभर से चुने गए 45 शिक्षक
इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन हुआ, जिसमें झारखंड से केवल श्वेता शर्मा शामिल रहीं। चयन प्रक्रिया के दौरान श्वेता ने सात मिनट की प्रस्तुति में अपनी अनूठी शिक्षण शैली और नवाचारों को पेश किया। उनकी खेल-आधारित शिक्षण पद्धति और शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की क्षमता की जूरी ने सराहना की।
यह भी पढ़ें : बोकारो में रुकेगी कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन, पूजा स्पेशल सहित कई ट्रेनों का शेड्यूल जारी
परिवार और झारखंड में खुशी का माहौल
श्वेता की छोटी बहन स्मिता शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे शिक्षकों से भरे परिवार के लिए यह गर्व का पल है। मेरी बड़ी बहन श्वेता, जो एक समर्पित सरकारी स्कूल शिक्षिका हैं, को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला। झारखंड से एकमात्र विजेता। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
‘अबुआ जादुई पिटारा’ से पढ़ाती हैं बच्चे
देवघर के विवेकानंद राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत श्वेता पिछले 21 साल से पढ़ा रही हैं।
उन्होंने बच्चों के लिए ‘अबुआ जादुई पिटारा’ नामक शिक्षण शैली विकसित की है। इसमें सोहराई चित्रकला, पारंपरिक वाद्ययंत्र और स्थानीय संस्कृति को जोड़कर पढ़ाई को मजेदार बनाया जाता है।
- छात्रा रिया कुमारी बोलीं – मैडम की क्लास में गीत, नृत्य और कहानियों से पढ़ाई मजेदार लगती है।
- छात्र सूरज महतो ने कहा – उनकी वजह से स्कूल आने का मन करता है।
शिक्षकों को दिया संदेश
पुरस्कार मिलने के बाद श्वेता ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने पेशे के प्रति समर्पित और ईमानदार रहें। उन्होंने कहा,
शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों को जीवन के लिए तैयार करने का माध्यम है।
जिला शिक्षा विभाग करेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
देवघर के जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि श्वेता की उपलब्धि पूरे झारखंड के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षण तकनीकों को अन्य शिक्षकों तक पहुँचाने के लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।