Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड पुलिस वायरलेस कैडर में कार्यरत महिला कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए गठित महिला शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन किया गया है। डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह ने नया आदेश जारी करते हुए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
नई समिति का गठन
- अध्यक्ष : शारदा प्रधान
- सदस्य : नवनीता सुषमा तिग्गा
- सदस्य : ममता भेंगरा
- सदस्य : अंकिता चौधरी
यह भी पढ़ें : झारखंड के 14 सांसदों ने पूछे 938 सवाल, टॉप पर रहे एनडीए सांसद
क्यों हुआ पुनर्गठन?
पहले यह समिति आईपीएस सरोजनी लकड़ा की अध्यक्षता में गठित थी। लेकिन उनके तबादले और कुछ अन्य सदस्यों के प्रमोशन, ट्रांसफर व रिटायरमेंट के कारण समिति को फिर से संगठित करने की जरूरत पड़ी।
समिति की जिम्मेदारियां
डीजी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समिति का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनसे जुड़े मामलों की जांच करना है। किसी भी प्रकार के अशोभनीय, अभद्र या अश्लील व्यवहार की जांच होगी।शिकायतों का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा। दोषियों को दंडित करने के लिए समिति अपनी सिफारिशें विभाग प्रमुख को भेजेगी।
सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों पर आधारित
यह समिति सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करेगी और सुनिश्चित करेगी कि कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बना रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।