Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड पुलिस में सिपाही पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। कुल 4919 पदों पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन परीक्षा की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अब इन पदों पर नियुक्ति संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-17/2023) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसके साथ ही इस भर्ती से जुड़ी अधियाचना (रिक्ति की सूचना) को भी वापस ले लिया गया है। नई नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पलामू में फिर शुरू हुई बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया, 100 करोड़ तक घटाई गई कीमत
4919 पदों पर नियुक्ति होनी थी
20 जिलों में 3799 नियमित पद और 11 जिलों में 1120 बैकलॉग पद शामिल थे। ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिए गए थे। हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई।
फीस जमा करने वालों को राहत
जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा किया था, उन्हें दुबारा फीस नहीं देनी होगी। भविष्य में होने वाली पहली संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए यह शुल्क मान्य रहेगा। इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आवेदन प्रक्रिया में विकल्प उपलब्ध कराएगा।
आयु सीमा में मिलेगी छूट
अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। उम्र की गणना पुराने विज्ञापन (2023) के अनुसार ही की जाएगी। इसका लाभ सभी वर्गों के आवेदकों को मिलेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।