Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड ओलंपिक संघ के एसोसिएट जॉइंट सेक्रेटरी वेदांत कौस्तव ने शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने संघ के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की घोषणा की।
गहन विचार के बाद लिया फैसला
वेदांत ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उन्होंने गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। उनके अनुसार, यह पद छोड़ने का उचित समय है।
यह भी पढ़ें : धनबाद : BCCL एरिया-4 में लैंडस्लाइड, सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी
खेल के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे वेदांत
हालांकि वे पद से हट रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि खेल और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे खिलाड़ियों, संस्थानों और समाज के साथ मिलकर झारखंड में खेलों को बढ़ावा देने का काम करते रहेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।