Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार की सुबह गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश (इनामी 1 करोड़), रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल (इनामी 25 लाख) और बिरसेन गंझू (इनामी 10 लाख) को मार गिराया।
संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़
यह अभियान कोबरा बटालियन, हजारीबाग और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया। मुठभेड़ के बाद इलाके में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में तीनों नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
यह भी पढ़ें : पूर्व आईएएस अमित खरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उपराष्ट्रपति के सचिव नियुक्त
मारे गए नक्सलियों की पहचान
- सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश – 1 करोड़ रुपये का इनामी, माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य।
- रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल – 25 लाख रुपये का इनामी, स्पेशल एरिया कमेटी (SAC) सदस्य।
- बिरसेन गंझू – 10 लाख रुपये का इनामी, जोनल कमांडर।
हथियार भी बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने तीन एके-47 राइफल और अन्य सामान बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए होंगे, जिनकी तलाश जारी है।
लंबे समय से थी तलाश
सहदेव सोरेन और उसका दस्ता पिछले कई वर्षों से पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना हुआ था। वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। झारखंड पुलिस ने हाल ही में सहदेव पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस-CRPF की बड़ी उपलब्धि
झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने इसे नक्सल मोर्चे पर ऐतिहासिक सफलता बताया है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से माओवादियों की रीढ़ पर गहरा असर पड़ेगा और क्षेत्र में उनकी गतिविधियों पर रोक लगेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।