- दिसंबर में संभावित नगर निकाय चुनाव
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव दिसंबर 2025 में कराए जाने की संभावना तेज हो गई है। लंबे समय से खाली पड़े राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर अक्टूबर में नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार, इस माह नए आयुक्त की घोषणा होने की उम्मीद है। झारखंड हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद सरकार भी चुनावी प्रक्रिया में तेजी दिखा रही है।
विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पर होगा मतदान
राज्य के 48 नगर निकाय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव 2024 विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पर ही आधारित होंगे। यानी, वही मतदाता निकाय चुनाव में वोट डाल पाएंगे जिनका नाम विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल था। जिन्होंने बाद में अपना नाम दूसरी जगह ट्रांसफर कराया है, उन्हें भी पुरानी जगह पर ही मतदान करना होगा।
यह भी पढ़ें : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव, कुछ ट्रेनें रद्द
नए वोटरों को नहीं मिलेगा मौका
अक्टूबर 2024 के बाद 18 साल पूरे करने वाले युवाओं को इस बार वोट डालने का अधिकार नहीं मिलेगा। हालांकि वे फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं, लेकिन निकाय चुनाव में इसका लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग को विधानसभा वाली सूची ही भेजी जा चुकी है।
पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट से बढ़ी तैयारी
निकाय चुनाव में आरक्षण व्यवस्था को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग ने नगर विकास विभाग को ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट सौंप दी है। विभाग इसकी समीक्षा कर रहा है। नए आयुक्त की नियुक्ति पूरी होते ही चुनावी तैयारी और तेज हो जाएगी, क्योंकि चुनाव संबंधी अहम निर्णय लेने का अधिकार उन्हीं के पास होगा।
किन-किन नगर निकायों में होंगे चुनाव?
इस बार चुनाव रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, मेदिनीनगर और आदित्यपुर नगर निगम के साथ-साथ गढ़वा, चतरा, मधुपुर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, मिहिजाम, चिरकुंडा, फुसरो, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़, चाईबासा, कपाली, नगर उंटारी, हुसैनाबाद, छतरपुर, लातेहार, डोमचांच, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, खूंटी, बुंडू और सरायकेला-खरसांवा सहित कुल 48 निकायों में होने हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।