Samachar Post रिपोर्टर, रांची : 18वीं लोकसभा में झारखंड से चुने गए सांसदों का प्रदर्शन सामने आया है। अब तक राज्य के 14 सांसदों ने कुल 938 सवाल पूछे हैं। इसमें सबसे ज्यादा सक्रियता एनडीए सांसदों ने दिखाई, जिन्होंने अकेले 800 सवाल उठाए। वहीं इंडिया गठबंधन के सांसद केवल 138 सवाल पूछ पाए।
तीन सांसदों ने नहीं पूछा एक भी सवाल
सांसदों के परफॉर्मेंस में दिलचस्प पहलू यह है कि तीन सांसदों ने अब तक एक भी सवाल नहीं पूछा है। इनमें बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ के साथ कांग्रेस के कालीचरण मुंडा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ईडी ने बुलाया शिखर धवन, आज होगी पूछताछ
मनीष जायसवाल और निशिकांत दूबे सबसे आगे
बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल और निशिकांत दूबे सवाल पूछने में सबसे आगे रहे। दोनों ने 140-140 सवाल सदन में उठाए। इनके बाद विद्युत वरण महतो (178 सवाल), बीडी राम (129 सवाल) और ढुल्लू महतो (103 सवाल) का नाम आता है।
डिबेट में भी सक्रिय रहे निशिकांत दूबे
सिर्फ सवाल पूछने में ही नहीं, बल्कि डिबेट में हिस्सा लेने में भी निशिकांत दूबे सबसे आगे रहे। उन्होंने अब तक 45 डिबेट में भाग लिया। उनके बाद विद्युत वरण महतो (27), बीडी राम (25) और मनीष जायसवाल (23) का स्थान रहा। इसके उलट अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ और कालीचरण सिंह किसी भी डिबेट में शामिल नहीं हुए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।