Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार ने राजधानी रांची में ‘मेडिको सिटी’ के निर्माण की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने ₹2800 करोड़ की सहायता को मंजूरी दी है। यह मेडिको सिटी रिमपास (RINPAS) के पास विकसित की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ऐतिहासिक फैसला
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह कदम झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाएगा। अब राज्य के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिको सिटी में हृदय, किडनी, लीवर सहित गंभीर रोगों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। डॉ. इरफान अंसारी,
उन्होंने बताया कि मेडिको सिटी में 12 मल्टी-सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाए जाएंगे और निजी निवेशकों को भी इसमें प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार भूमि, बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: 8 अक्टूबर तक सारंडा वन को सेंक्चुरी घोषित नहीं किया तो मुख्य सचिव जाएंगे जेल
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं
- 12 सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों का निर्माण
- क्षेत्रीय चिकित्सा केंद्र, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की स्थापना
- फार्मेसी और स्वास्थ्य शिक्षा संस्थानों का विस्तार
- तीसरी स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाने पर जोर
स्वास्थ्य सुधार के लक्ष्य
- मानव संसाधन का विकास
- नर्सिंग और मेडिकल शिक्षा में सुधार
- डिजिटल हेल्थ सिस्टम और प्रशासनिक पारदर्शिता
- जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों का आधुनिकीकरण
- ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच
तकनीकी और वित्तीय पहलू
- परियोजना लागत: ₹2800 करोड़
- ग्रीन बिल्डिंग तकनीक और टेलीमेडिसिन आधारित स्वास्थ्य ढांचा
- PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के जरिए निजी भागीदारी को बढ़ावा
- परियोजना का योगदान सतत विकास लक्ष्यों (SDG) जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन में
उच्च स्तरीय बैठक
इस परियोजना पर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, झारखंड स्टेट सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा और ADB की प्रतिनिधि सोनालिनी खेत्रपाल मौजूद रहीं।
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा, यह परियोजना स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगी और राज्य के सामाजिक व आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी। हर नागरिक को अपने ही राज्य में बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।