Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि वे कोयला ट्रांसपोर्टिंग के काम को दूसरे ट्रांसपोर्टरों से छीन लेते हैं और पहले से काम कर रहे ट्रांसपोर्टरों का भुगतान भी रोकवा देते हैं।
विवादित माइनिंग सौदा
जानकारी के मुताबिक, मोनिका इंटरप्राइजेज नामक कंपनी रामगढ़ के कुजू क्षेत्र के सारूबेड़ा वेस्ट ओसीपी में खनन का काम कर रही थी। यह काम पहले कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से पेटी पर लिया गया था। करीब चार महीने काम करने के बाद यह कार्य मांडू विधायक को सौंपा गया। आरोप है कि विधायक ने अपने वर्चस्व का इस्तेमाल करते हुए मोनिका इंटरप्राइजेज से यह काम छीन लिया और इसे माइनिंग एलएलपी नामक कंपनी को दे दिया।
यह भी पढ़ें : रांची दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण: डीसी-एसएसपी ने की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की समीक्षा
पेमेंट रोकने का आरोप
मांडू विधायक तिवारी महतो पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जरिए मोनिका इंटरप्राइजेज के चार करोड़ रुपये के भुगतान को भी रोकवा दिया। इस आरोप को लेकर Lagatar Media के पास प्रमाण मौजूद हैं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
तिवारी महतो आजसू के विधायक हैं और इसी दल के प्रमुख सुदेश महतो ने हाल ही में धनबाद में कहा था कि झारखंड सरकार उसूल नहीं, बल्कि वसूली की राजनीति कर रही है।
यह मामला राज्य में कोयला माइनिंग और राजनीतिक हस्तक्षेप के प्रति बढ़ती चिंताओं को उजागर करता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।