Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड के लोगों को जमीन से जुड़े कामों के लिए अगले 7 दिन इंतजार करना होगा। राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने घोषणा की है कि ‘Jharbhoomi’ सर्वर 19 से 25 सितम्बर 2025 तक बंद रहेगा। इस दौरान भू-अर्जन, भू-अभिलेख और परिमाप से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी।
यह भी पढ़ें :हजारीबाग: जीटी रोड पर हाईवा-ट्रेलर की भीषण टक्कर, आग की लपटों में घिरे वाहन
दरअसल, झारखंड लैंड रिकॉर्ड्स एप्लिकेशन को झारखंड स्टेट डेटा सेंटर के नए इंफ्रास्ट्रक्चर JHSDC 2.0 में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण सर्वर डाउन रहेगा।
राजस्व विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान Suo-moto Mutation या अन्य जमीन से जुड़े लेन-देन में लोगों को नुकसान न हो, इसके लिए सभी जिला और अंचल अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आम नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Reporter | Samachar Post