Samachar Post रिपोर्टर, रांची : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड के लिए 22 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
बारिश का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पलामू में सबसे ज्यादा 40.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। इस साल अब तक झारखंड में सामान्य से 19% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुल 1123.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य औसत 944.5 मिमी है। हालांकि, पिछले सप्ताह के मुकाबले बारिश में 23% की कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : आदिवासी दर्जे की मांग पर उग्र हुआ कुड़मी समाज, रेल रोको आंदोलन से ठप हुआ परिचालन
किसानों और आम लोगों के लिए चेतावनी
येलो अलर्ट के तहत किसानों और खुले में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वज्रपात और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए लोगों से खुले स्थानों से दूर रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है।
प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरी इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।
मानसून की स्थिति
IMD के मुताबिक, मानसून की वापसी बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से शुरू हो चुकी है। हालांकि, झारखंड में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय है। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और पलामू जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।