Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज दोपहर चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यभर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी।
पूजा पंडालों और जुलूस पर सख्त निगरानी
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस बार सभी पूजा पंडालों का सत्यापन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के मार्गों का निरीक्षण और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश पहले ही जिलों को भेजे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : पलामू: पुल के अभाव में ग्रामीणों ने खटिया पर उठाकर प्रसव पीड़िता को पहुंचाया अस्पताल
भीड़ नियंत्रण और तकनीकी मदद
- सभी जिलों में संयुक्त कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
- ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
- जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण और स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
कानून-व्यवस्था पर सख्ती
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि त्योहार से पहले सभी लंबित वारंट और कुर्की के मामलों का निपटारा किया जाए। इसके अलावा, अवैध नशीले पदार्थों और शराब के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
साम्प्रदायिक तनाव रोकने की रणनीति
बैठक में तय होगा कि पूजा और विसर्जन जुलूसों में किसी भी तरह के उत्तेजक गानों या डी जे साउंड सिस्टम पर नियंत्रण रखा जाएगा। साथ ही, पुराने साम्प्रदायिक दंगों से जुड़े मामलों की समीक्षा कर एहतियात बरता जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।