Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड CID की साइबर क्राइम थाना टीम ने एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। इस मामले में देवघर से एक 19 वर्षीय युवक यशवर्धन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से बिहार के गयाजी का रहने वाला है और वर्तमान में देवघर में रह रहा था। WhatsApp के जरिए “CANTILLON” नामक एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से लोगों को निवेश के नाम पर ठगा जा रहा था। पीड़ितों को ऐप पर नकली मुनाफा दिखाकर भारी रिटर्न का भ्रम दिया जाता था। इस प्रक्रिया में पीड़ित ने करीब 44 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए, लेकिन बाद में यह पता चला कि यह ठगी थी।
यह भी पढ़ें : नवरात्रि पूजा के दीपक से घर में भीषण आग, बैंक मैनेजर सहित पांच लोग झुलसे
गिरफ्तारी और जब्ती
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, संबंधित WhatsApp चैट और बैंक खाता विवरण जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 23 अगस्त 2025 को कांड संख्या 95/25 दर्ज की गई थी।
देशभर से दर्ज शिकायतें
गृह मंत्रालय के National Cyber Crime Reporting Portal के अनुसार, आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते (संख्या: 26450200001669) के खिलाफ अब तक 46 शिकायतें दर्ज हैं। इनमें शामिल हैं: तेलंगाना (4), उत्तराखंड (1), झारखंड (1), छत्तीसगढ़ (2), पश्चिम बंगाल (1), तमिलनाडु (4), राजस्थान (1), मध्य प्रदेश (1), महाराष्ट्र (4), कर्नाटक (8), केरल (1), हिमाचल प्रदेश (1), गुजरात (6), दिल्ली (2), बिहार (2), आंध्र प्रदेश (2), उत्तर प्रदेश (5)।
आगे की कार्रवाई
CID पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।