- चक्रधरपुर मंडल में दर्दनाक हादसा
Samachar Post डेस्क, रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से हृदयविदारक घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह, सागरा और सोनाखान स्टेशन के बीच भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की चपेट में एक मादा हाथी आ गई। हादसे में हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
हादसे का वक्त और वजह
सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब ट्रेन तेज रफ्तार में थी और हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। यह मादा हाथी पिछले कुछ दिनों से अपने झुंड से अलग थी और अकेले आसपास के क्षेत्र में घूम रही थी।
यह भी पढ़ें : निगम ने JSCA को थमाया 3.35 करोड़ का होल्डिंग टैक्स, दस्तावेजों में विरोधाभास से बढ़ा विवाद
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल हाथी को ट्रैक से हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाथी के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वन विभाग द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की जा रही है।
रेल यातायात पर प्रभाव
हादसे के कारण भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस को सोनाखान के पहले ही रोक दिया गया। ट्रेन संख्या 22358 को राजगांगपुर स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे रोका गया। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
हाथियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की नई पहल
चक्रधरपुर मंडल में लगातार हाथी-ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने AI आधारित ‘इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम’ लगाने की योजना बनाई है। यह सिस्टम प्रेशर वेव तकनीक के जरिए हाथियों की मौजूदगी का पता लगाकर समय रहते अलर्ट भेजेगा, जिससे ट्रेन की गति धीमी कर टक्कर से बचा जा सके।
जंगलों से गुजरती पटरियों पर खतरा
चक्रधरपुर रेल मंडल का बड़ा हिस्सा जंगलों से होकर गुजरता है, जहां हाथियों की नियमित आवाजाही होती है। ऐसे में रेल लाइन पार करते समय हाथियों का ट्रेन से टकराना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। वन विभाग और रेलवे के बीच बेहतर तालमेल से भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।