Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 50 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, सबसे बड़ा एजेंडा पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास को उनकी पत्नी रूपी सोरेन के नाम आवंटित करने का होगा। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा भवन निर्माण विभाग की योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत हो सकता है। सोमवार देर शाम तक 40 से ज्यादा प्रस्ताव तैयार किए जा चुके थे और बैठक से पहले और प्रस्ताव जुड़ने की संभावना है।
109 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
राज्य सरकार पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बहुल इलाकों में 109 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की योजना पर भी मुहर लगा सकती है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, आज दोपहर से बदल जाएगा मौसम
सैनिक स्कूल तिलैया की फीस स्लैब में बदलाव
कैबिनेट बैठक में सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों के लिए नई फीस संरचना पर भी चर्चा होगी। केंद्र सरकार के सुझाव पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है।
नई फीस व्यवस्था इस प्रकार होगी,
- 3 लाख रुपये तक आय वाले अभिभावकों के बच्चों की फीस पूरी तरह माफ होगी।
- 3 से 5 लाख रुपये आय वाले अभिभावकों को 75% ट्यूशन फीस में छूट।
- 5 से 7.5 लाख रुपये आय वाले को 50% छूट।
- 7.5 से 10 लाख रुपये आय वाले को 33% छूट।
- 10 लाख रुपये से अधिक आय वालों को पूरी फीस देनी होगी।
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि यह कदम केंद्र सरकार की पहल पर उठाया गया है और अगली कैबिनेट बैठक में इसे पास किए जाने की संभावना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।