Samachar Post रिपोर्टर, रांची : आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में हुई मौत और रिम्स-2 परियोजना के तहत आदिवासी जमीन अधिग्रहण के विरोध में झारखंड भाजपा ने शनिवार को राज्यभर में आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला केंद्रों तक भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। राजधानी रांची में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया।
यह भी पढ़ें : बड़हरवा सीओ को नहीं मिला सरकारी आवास, पूर्व अधिकारी ने ताला लगा रखा
CBI जांच और जमीन वापसी की मांग
बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा की हत्या की स्वतंत्र CBI जांच कराने की मांग की और आदिवासियों की ‘रायती जमीन’ को वापस करने की बात कही। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हेमंत सरकार द्वारा आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या और रिम्स-2 निर्माण के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटने के खिलाफ आज रांची में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आक्रोश-प्रदर्शन में शामिल हुआ। भाजपा आदिवासियों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ेगी।
भाजपा का दावा
भाजपा प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी और सरकार की कथित दमनकारी नीतियों का सशक्त मुकाबला किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।