Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 22 से 28 सितंबर तक इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभाग द्वारा रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के कारण बोकारो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार करेंगे 15 करोड़ के ‘मौर्य मंडपम’ का उद्घाटन, बहुउद्देशीय हब बनेगा शहर का नया केंद्र
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
- 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर: 26 से 28 सितंबर तक रद्द
- 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 28 सितंबर को रद्द
- रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, और रांची-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस: 22 सितंबर को रद्द
आंशिक समापन वाली ट्रेनें
- 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 23 और 27 सितंबर को आद्रा स्टेशन पर समाप्त और प्रारंभ
- 13503/13504 बर्धवान-हटिया-बर्धवान मेमू एक्सप्रेस: 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो स्टेशन पर समाप्त और प्रारंभ
- 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस: 22, 26 और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त
यात्रियों पर असर और सुरक्षा
हाल ही में हुए कुर्मी आंदोलन के बाद रविवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य रही। हालांकि, शनिवार को परिचालन बाधित होने की वजह से कई यात्री पटना नहीं जा सके, जिससे रविवार को सुपर एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।