Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 6 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है। इन मेडिकल कॉलेजों को धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के सदर अस्पतालों को अपग्रेड कर स्थापित किया जाएगा।
राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की पहल
स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने जुलाई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राज्य में मेडिकल कॉलेज खोलने की आवश्यकता जताई थी। पत्र में झारखंड की वर्तमान स्वास्थ्य चुनौतियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि 3.92 करोड़ की आबादी वाले राज्य में केवल 9 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि राष्ट्रीय मानक के अनुसार 39 कॉलेज होने चाहिए।
यह भी पढ़ें : रांची : डॉ. अपेक्षा साहू ने किया दुर्लभ गर्भावस्था का सफल इलाज, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ
केंद्र से मिली सहमति
मंत्री के पत्र के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सहमति पत्र भेजकर राज्य के 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी। सहमति पत्र में यह भी लिखा गया कि राज्य सरकार के प्रस्ताव को गंभीरता से लिया गया है और जांच प्रक्रिया पूरी कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों और छात्रों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में राज्य सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से राज्य के मरीजों और मेडिकल छात्रों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं और शिक्षा की समान पहुंच मिल सकेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।