Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा: राज्यव्यापी आंदोलन “रेल रोका, डहर छेका” के तहत शनिवार को जामताड़ा में कुर्मी समाज के प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग बेवा फाटक के पास रेल ट्रैक पर उतर आए और लंबे समय तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा।
राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रुकीं
इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस और कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें बीच रास्ते में थम गईं। जामताड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें घंटों रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
यह भी पढ़ें : रेल रोको आंदोलन का असर: धनबाद मंडल से कई ट्रेनें रद्द, समय और मार्ग में बदलाव
आंदोलनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा नहीं दिया जाएगा, वे ट्रैक से हटेंगे नहीं। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को लगातार टाल रही है। इसी कारण समाज ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया, जिसका असर पूरे इलाके में देखा जा रहा है।
प्रशासन और पुलिस मुस्तैद
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए RPF, GRP, जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी और प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर स्वयं स्थिति पर नजर रखे। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाया, लेकिन वे मुख्य सड़क पर बैठकर नारेबाजी जारी रखे हुए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।