Samachar Post रिपोर्टर, रांची :जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। बस्ती निवासी पोपो मुंडा को उसके ही घर में घुसकर गोली मार दी गई। घायल युवक को परिजन तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, आज PEC की अहम बैठक
जानकारी के अनुसार, हमलावर की पहचान गांधीनगर के ही रहने वाले बादल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा की शाम पोपो अपने घर में आराम कर रहा था, तभी बादल घर में घुसा और उस पर दो गोलियां दाग दीं। एक गोली कमर को छूकर निकल गई, जबकि दूसरी उसके गुप्तांग में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम और बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास है और किसी पुराने विवाद को लेकर यह फायरिंग हुई है।
Reporter | Samachar Post