Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटिया से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक और 1,550 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : गुजरात: स्कूल बैग में शराब, मोबाइल और कॉन्डोम! चेकिंग में खुलासा, पैरेंट्स भी हैरान
कैसे हुई कार्रवाई?
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 सितंबर को सूचना मिली थी कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ब्राउन शुगर का कारोबार फैलाने की कोशिश हो रही है। इसके बाद एक विशेष छापेमारी टीम बनाई गई। टीम ने बहरागोड़ा के वृंदावन होटल के पास संदिग्ध गतिविधि में लिप्त कुछ युवकों को देखा। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पीछा कर पकड़े गए। तलाशी लेने पर उनके पास से नशे की खेप बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी
राकेश कुमार सामड (बड़सोल छोटा पुरूलिया) राजा रजक (मुसाबनी, गली नंबर 2, धोबी लाइन)
चंदन खटुवा
अंशु मिश्रा (साबनी गली नंबर 1)
एसपी का बयान, ग्रामीण एसपी ने कहा – हम किसी भी हाल में ग्रामीण क्षेत्र में नशे का कारोबार पनपने नहीं देंगे। यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क पर सख्त संदेश है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।