Samachar Post डेस्क, रांची : जमशेदपुर मानगो पारडीह चौक स्थित मारुति कंपनी के सेकेंड्स स्टॉकयार्ड में बुधवार को फोर्ड फिगो कार अचानक आग की चपेट में आ गई। बताया गया कि कार की बैटरी बदलने के तुरंत बाद गाड़ी स्टार्ट करते ही धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी कार लपटों में हो गई।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने के कारण अन्य गाड़ियों को नुकसान से बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें : गाण्डेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शमीम अख्तर गिरफ्तार, वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर की ठगी
अफरातफरी के बीच राहत की खबर
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कार पूरी तरह जल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।