Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर पुलिस ने साकची थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहबाज शेख उर्फ शाबु, साजिद भोख उर्फ अमान बिल्ला और वसीम अकबर उर्फ चंदु हैं। इनके पास से छिनी गई चेन और काले रंग की बुलेट बाइक भी बरामद की गई है।
कैसे हुई वारदात?
15 सितंबर को साकची के बाराद्वारी दत्ता डेकोरेटर के पास महिला स्वर्णली कुमारी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली थी। जांच में सामने आया कि यह वारदात शाहबाज और साजिद ने मिलकर अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें : रांची में युवक की बेरहमी से हत्या, शव को जलाया गया
चेन बेचकर कमाए 11 हजार रुपये
पुलिस जांच में पता चला कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने छिनी गई चेन को वसीम अकबर उर्फ चंदु को बेच दिया था। चंदु ने यह चेन 11 हजार रुपये में खरीदी थी।
गुप्त सूचना से गिरफ्तारी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेपा पुल के पास से शाहबाज और साजिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर बाइक और चेन बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने चेन खरीदने वाले वसीम अकबर को भी दबोच लिया।
फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।