Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग पुलिस ने दारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। झुमरा श्मशान घाट के पास एक बंद पड़े घर में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
नकली लेबल और बोतलें बरामद
पुलिस को घर के अंदर से विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, खाली बोतलें और तैयार बोतलबंद शराब मिली। अधिकारियों का कहना है कि यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार कर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी।
यह भी पढ़ें : बोकारो: ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी, मौके पर ही हुई मौत
एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।