Samachar Post रिपोर्टर, रांची : हजारीबाग जिले में एक बार फिर प्रतिमा तोड़फोड़ की घटना ने हालात को तनावपूर्ण बना दिया है। संत कोलंबस कॉलेज के समीप स्थित स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। उस घटना के बाद पूरे दिन सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रशासन ने वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद अब एक और प्रतिमा तोड़फोड़ की वारदात सामने आ गई।
यह भी पढ़ें : रांची में बिल्डरों को मिली जान से मारने की धमकी, पीएलएफआई ने मांगी 50-50 लाख की लेवी
तनावपूर्ण माहौल, कर्म पर्व पर बढ़ी चिंता
नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद इलाके में तनाव और गहरा गया है। खासकर जब इन दिनों कर्म पर्व का आयोजन चल रहा है, तब इस घटना ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और किसी अप्रिय स्थिति की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस की तैनाती और जांच शुरू
सूचना मिलते ही हजारीबाग पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।